बारात जा रही गाड़ी पेड़ से टकराई 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा सदर थाना क्षेत्र के पांडेय महुआ नामक स्थान पर अनियंत्रित चारपहिया वाहन पेड़ से जा टकराया। इस घटना में वाहन पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय ग्रामीणों और सदर अस्पताल के एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल चतरा लाया गया। जहां से प्रार्थमिक उपचार के बाद दोनो को बेहतर उपचार के लिए हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि इस घटना में मृतक युवक रोहित गंझू और राजाराम केशरी तथा घायल युवक अमित केशरी और एक अन्य युवक लावालौंग थाना क्षेत्र के कोंची गांव से चारपहिया वाहन से तिलैया बारात जा रहे थे।
इसी दौरान पाण्डेयमहुआ गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक दोनो युवकों के शव को सदर थाना पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है।