Regional

भंडरा के मसमानो गाँव में किसान का धान के भंडारन में आग से लाखो की आर्थिक हानि हुआ 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मसमानो पंचायत के टोटो ग्राम में आग लगने से धान के साथ पुआल भी जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। इसके बाद अग्निशमन (दमकल) मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया।

भुक्तभोगी किसान बछवा उरांव एवं सुरेश उरांव ने बताया कि आग लगने से खलिहान में रखें धान लगभग 15 क्विंटल जल कर राख हो गया, जिससे उन्हें भारी भरकम आर्थिक नुकसान हुआ है।

मौके पर अग्निशमन विभाग के प्रभारी शौकत अली, अग्निचालक अजीत कुमार वर्मा, अग्नि चालक अभिजीत कुमार वर्मा, अग्नि चालक सुनील बेसरा शामिल थे।

Related Posts