Regional

गंदगी से बजबजा रहा है पूरा मानगो । मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त के दर्ज करूंगा मुकदमा — विकास सिंह

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर स्थित मानगो गंदगी से बजबजा रहा है और इसकी नैतिक जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा है मानगों का हाल यह हो गया है की चौक चौराहे में लोग बदबू के कारण अपने नाक को गमछा और रुमाल से ढक कर निकल रहे हैं बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए अचानक कचड़े के डंपिंग यार्ड बंद कर देना सीधे-सीधे हिटलर शाही है विकास सिंह ने कहा मेट्रो सिटी में डंपिंग यार्ड के चारों तरफ टीन की बैरिकेडिंग कर दिया जाता है जिससे आम लोगों को परेशानी अथवा प्रदूषण नहीं होता इसके साथ बैंरेकेटिंग किए टीन में विभिन्न कंपनियों का ऐड लगाकर राजस्व भी बढ़ाया जाता है ।

वैसा प्रयोग ना करके सीधे मानगो की साढ़े तीन लाख आबादी को बदबू और महामारी से परेशान करने का कार्य मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त के द्वारा किया जा रहा है । विकास सिंह ने कहा भारी भरकम होल्डिंग टैक्स जनता के गर्दन को दबाकर वसूला जा रहा है और बदले में उन्हें गंदगी का सौगात भेंट किया जा रहा है ।

विकास सिंह ने कहा मानगो नगर निगम अपने मूलभूत कार्य से भटक कर केवल वसूली अभियान में लगा रहता है विकास सिंह ने कहा पूरे मामले में दोषी मानगो नगर निगम है इसलिए मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त के ऊपर मानगो थाना के साथ-साथ न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।

Related Posts