Regional

पंच प्रण पर आधारित प्रमंडलीय स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चाईबासा में आज खेल -कूद एवं युवा कार्य विभाग, जिला प्रशासन, पश्चिम सिंहभूम द्वारा पिल्लई टाउन हॉल में प्रमंडलीय स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की एवं राष्ट्रीय योजना से डॉ दारा सिंह गुप्ता, NSS जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, निर्णायक दल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मौके पर डॉ दारा सिंह गुप्ता ने युवाओं का मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की सकारात्मक सोच और ऊर्जा राष्ट्र निर्माण की स्तंभ है। उक्त कार्यक्रम में संबोधित करते हुए खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने कहा कि हमारे इस क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें उचित मंच और थोड़ी सी मार्गदर्शन देने की।

आज जिस तरह से युवा कार्य कर रहे हैं, सचमुच लाजवाब है। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आगामी जनवरी माह में होने वाले दिल्ली में युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर चल रही है, जिसमें सर्वप्रथम जिला स्तरीय कलाकारों का चयन हुआ, तत्पश्चात आज इस पिल्लई टाउन हॉल के मंच पर प्रमंडल स्तरीय विभिन्न विधाओं की चयन प्रतियोगिता हुई।

कार्यक्रम में चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण, कहानी लेखन, विज्ञान मेला एकल एवं समूह और सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल एवं समूह, तथा लोकगीत एकल एवं समूह शामिल थे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवा जो प्रमंडलीय स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किए है,

वे सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रांची जिले में आयोजित 22 दिसंबर को अपने प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज इस आयोजन में मंच संचालन ट्विंकल गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल पदाधिकारी ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल विभाग की पूरी टीम का अहम योगदान रहा।

Related Posts