Crime

सरायकेला पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़, 70 वाहन बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने दलभंगा ओपी क्षेत्र में अभियान चलाकर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 70 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कीं।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन अपराधी कुचाई बाजार में वाहन चोरी की योजना बना रहे हैं। इसके बाद एसपी लुणायत के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, जिसने सटीक रणनीति बनाकर अभियान को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में शंकर माझी उर्फ संदीप, भूषण मछुआ, शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा शामिल हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सरायकेला, रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर सहित विभिन्न जिलों से 100 से अधिक मोटरसाइकिल चुराई हैं। चोरी के वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी मोटरसाइकिल बेचने का झूठा प्रचार कर बेच दिया जाता था।

इस बरामदगी को झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल रिकवरी माना जा रहा है। इससे पहले अगस्त 2022 में जमशेदपुर पुलिस ने 67 मोटरसाइकिल बरामद की थीं।

 

एसपी लुणायत ने आम जनता से अपील की है कि वे बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी अनजान व्यक्ति से वाहन न खरीदें। सभी गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Related Posts