राजधानी में फिर छेड़खानी का मामला, बीकॉम की छात्रा से बदसलूकी, आरोपी की तलाश जारी, पहचान के लिए पांच हजार रुपए की घोषणा
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: राजधानी रांची में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। अभी स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब बीकॉम की एक छात्रा से छेड़खानी का नया मामला सामने आ गया है। घटना सदर अस्पताल के पास की है, जहां कॉलेज जाती हुई एक छात्रा से एक मनचले ने बदसलूकी कर डाली। पुलिस ने आरोपी की पहचान बताने वाले को 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ आरोपी
छेड़खानी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। फुटेज में एक युवक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई दिया, लेकिन उसका चेहरा धुंधला दिखने के कारण पहचान में मुश्किल हो रही है। पुलिस ने इलाके के दुकानदारों से भी पूछताछ की है।
दुकानदारों की गवाही और घटनाक्रम
घटनास्थल के पास मौजूद दुकानदारों के अनुसार, आरोपी युवक ने छात्रा को रोककर छेड़खानी की। जब छात्रा ने विरोध किया और शोर मचाया, तो युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
छात्रा की चीख सुनकर आसपास के लोग और दुकानदार इकट्ठा हो गए। भीड़ को आता देख आरोपी भाग गया।