Regional

बैंक ऑफ इंडिया की गुवा शाखा ने मृतक छोटेलाल भुइयां की नोमिनी पत्नी पूनम देवी को बीमा लाभ राशि तीस लाख प्रदान की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।बैंक ऑफ इंडिया की गुवा शाखा द्वारा बैंक ऑफ इंडिया की यूनियन दाई इची जीवन बीमा के तहत बीमा लिए सेल गुवा कर्मी छोटेलाल भुइयां की मृत्यु आकस्मिक रूप से हृदय गति रुकने के कारण हो गई। उनका डॉयलिसिस चल रहा था। उनके मृत्यु के उपरांत नामांकित नोमनी पत्नी पुनम देवी को बीमा लाभ राशि प्रदान की गई । नोमनी पत्नी पुनम

देवी ने बैंक आँफ इंडिया गुवा से तीस लाख रुपए की राशि

(30,00,000/- ) प्राप्त की।

मौके पर बैंक आँफ इंडिया गुवा शाखा प्रबंधक नीलेश कुमार की अध्यक्षता मे सुड लाइफ क्षेत्र प्रबंधक दानिश हसन, सुडलाइफ अधिकारी – मोहम्मद फिरदौश,बैंक कर्मचारी किम्मी नायक, सुमैता लाकड़ा, जय प्रकाश, आलोक कुमार और अन्य ग्राहकों की उपस्थिति में

पत्नी पुनम ने तीस लाख राशि की चेक प्राप्त की। ।उल्लेखनीय की बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा केउत्कृष्ट एवं अतुल्य कार्यों से बीमाधारी के साथ-साथ उपभोक्ताओं में भी बढ़ता हुआ विश्वास साफ तौर से दिख रहा है ।

बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक निलेश कुमार ने बताया कि गुवा क्षेत्र में सेल कर्मियों ग्रामीणों एवं आम जनता के साथ सामंजस्य रख बैंक बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान कर रही है ।

Related Posts