Crime

हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी इकबाल अपने साथी के साथ गिरफ्तार,दोनों को भेजा गया जेल…

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले के कुख्यात अपराधी इकबाल खान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।इकबाल पर कुख्यात अपराधी सत्या पासवान की हत्या करने का आरोप है। एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर इकबाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की।बताया कि इकबाल खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 3 दिसंबर को नगर उंटारी थाना क्षेत्र के गोसाईबाग मैदान के पास कुख्यात अपराधी सत्या पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में हत्या के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।इसी एसआईटी टीम ने इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके साथ एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की है।एसपी ने बताया कि सभी अपराधी एक ही गिरोह के थे, ये बिहार के बारुण में रंगदारी वसूलने और बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन इकबाल को लगा कि सत्या उसकी हत्या करने की योजना बना रहा है, जिसके बाद इकबाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मार गिराया।

एसपी ने कहा कि इकबाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। सत्या की हत्या से पहले सत्या और इकबाल एक साथ बिहार गए थे, जहां उन्हें अपराध करना था, लेकिन अपराध नहीं हो सका।फिर सत्या समेत चार अपराधी बिहार से लौटकर नगर उंटारी पहुंचे और वहां गोसाई बाग मैदान में इकबाल ने दिनदहाड़े सत्या की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस का मानना ​​है कि इकबाल सत्या की हत्या कर गढ़वा जिले में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था, लेकिन वह पुलिस से बच नहीं सका।

एसपी के अनुसार,कांड के अनुसंधान एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सत्येंद्र नारायण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बंशीधर नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा कांड के अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि इस घटना में इकबाल खान के अतिरिक्त दूसरा अपराध कमी तौसीम खान उर्फ तौसीफ़ पिता गुड्डू खान पता बिशनपुर, थाना नगरऊंटारी जिला गढ़वा के द्वारा घटना कारीत किया गया तथा यह हत्या उपरोक्त दोनों उपरोक्त अपराधकर्मी एवं अन्य एक अपराध कर्मी सोहदाब खान पिता असगर अंसारी पता झलूवा थाना जिला गढ़वा के साथ मिलकर व्यवसायियों में दहशत फैलाकर उनसे रंगदारी वसूलने हेतु किया गया क्योंकि इन लोगों की योजना थी कि सत्य पासवान एक बड़ा अपराधकर्मी है तथा इन लोगों के का सहयोगी तथा लुट के पैसे को लेकर कुछ विवाद भी था, उसे दिन दहाड़े भीड़ भाड़ वाले इलाके में हत्या कर देने से आमजन में दहशत कायम हो जाएगा और फिर व्यवसायियों से रंगदारी वसूलना शुरू कर दिया जाएगा।

व्यवसायियों का नंबर सोहदाब खान के द्वारा इकबाल खान को उपलब्ध कराया गया था इस घटना के पश्चात एक और हत्या नगर ऊंटारी में करने की योजना थी जिसका रेकी सोहदाब कर रहा था एवं अन्य व्यवसायियों से रंगदारी हेतु नंबर इकबाल खान को उपलब्ध कराया था। इसी बीच गठित टीम के द्वारा इकबाल खान को एक पिस्तौल चार जिंदा गोली एवं लूट में इस्तेमाल पल्सर मोटरसाइकिल के साथ नगरऊंटारी थाना के चेरवाडीह जंगल से गिरफ्तार किया गया जबकि घटना में प्रयुक्त दोनों पिस्तौल तो वसीम खान उर्फ तौसीफ खान लेकर भागने में सफल रहा है। टीम द्वारा योजना में शामिल एवं व्यवसायियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करने वाले शौहदाब खान को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related Posts