जमशेदपुर: स्कूटी सवार महिला से पर्स छीनकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, बेटा घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी रोड पर बुधवार देर रात स्कूटी सवार एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया। घटना के दौरान स्कूटी अनियंत्रित होने से महिला और उसका बेटा सड़क पर गिर पड़े, जिससे बेटे को हाथ में चोट आई।
सोने की चेन लेने गई थी महिला:
पीड़िता सीमा ठाकुर बागुननगर की रहने वाली हैं और बारीडीह में एक बेकरी चलाती हैं। बुधवार शाम वह अपने बेटे अर्पण के साथ साकची में सोने की चेन लेने गई थीं। लौटते समय रात करीब 8:45 बजे ब्राह्मणी रोड के पास यह घटना हुई।
कैसे हुआ हमला:
स्कूटी सवार सीमा ठाकुर जब ब्राह्मणी रोड से गुजर रही थीं, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आए। उनमें से एक युवक के पास पिस्टल भी थी। उन्होंने स्कूटी के आगे रखे पर्स को झपट लिया और तेजी से फरार हो गए।
पुलिस जांच शुरू:
घटना की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
इस लूटपाट से इलाके में दहशत का माहौल है। सीमा ठाकुर ने बताया कि पर्स में नकदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।