अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे पांच लोगों को रौंदा, दो की गई जान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पलामू जिले के मोहम्मदगंज-जपला मुख्य पथ पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सबनवा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार, अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे पांच लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान अरशद खान और आशिफ खान के रूप में हुई है,
जो सबनवा गांव के निवासी थे. गंभीर रूप से घायल इमरान खान, जहांगीर खान और हसनैन खान को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा भर गया और उन्होंने मोहम्मदगंज-जपला मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद कार में सवार दो में से चालक मौके से फरार हो गया, जबकि अन्य को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की.
घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित परिवारों को सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. अधिकारियों ने समझा-बुझाकर देर रात जाम हटा दिया.