मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया मेधा डेयरी प्लांट का निरीक्षण*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची:झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज होटवार स्थित मेधा डेयरी प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मेधा डेयरी प्लांट के साथ-साथ कैटल फीड प्रोडक्शन और मेधा डेयरी के अंदर चल रहे प्लांटेशन का भी औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर शिल्पी ने कहा कि मेधा डेयरी कैसे बेहतर करे, इस ओर हमारा प्रयास है।
किसान दूध बेचने में बिचौलिए से बचे और मेधा डेयरी तक पहुंचे। इसे लेकर सरकार अधिक से अधिक जगहों पर मिल्क कलेक्शन सेंटर भी बनाने जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में मेधा डेयरी की जितनी डिमांड है।
उस कारण आने वाले समय में कई अन्य जगहों पर भी मेधा के प्लांट बनाए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि शुरुआत से लेकर अब तक मेधा डेयरी के प्रोडक्शन में लगातार इजाफा हुआ है। इसे हम और बेहतर कर रहे हैं।*