Sports

एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग, 2024-25* *चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने मेघाहातुबुरू को हराया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को 75 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने पूरे पैंतीस ओवर खेलकर छः विकेट के नुकसान पर 259 रनों का स्कोर खड़ा किया।

उद्घाटक बल्लेबाज सनोज कुमार ने एक चौका एवं छः छक्के की सहायता से 69 रन, अनुज उरांव ने दो चौके एवं पाँच छक्के की मदद से 50 रन, निजी परमजीत सिंह ने दो चौके एवं पाँच छक्के की मदद से 46 नाबाद रन, सुमित शर्मा ने पाँच छक्के की सहायता से 41 रन तथा सचिन दूबे ने 22 रन बनाए। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से यशस्वी गौतम ने दो तथा अभिषेक पार्थ, प्रशांत कुमार एवं रितुराज मोहंती ने एक-एक विकेट हासिल किए।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरू की टीम 30.4 ओवर में 184 रन बनाकर आल आउट हो गई। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज रितुराज मोहंती रहा जिसने दो चौके एवं चार छक्के की सहायता से 59 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में प्रशांत कुमार ने 31, निकेत सिंह एवं यशस्वी गौतम ने 20-20 रनों का योगदान दिया।

 

चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से परमजीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर चार विकेट हासिल किए। सुमित शर्मा एवं आशीष कुमार सिंह को दो-दो सफलता हाथ लगी जबकि कृष्णा एवं सनोज कुमार को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

Related Posts