Regional

सेल गुवा प्रबंधन के तत्वाधान में 62वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के पब्लिसिटी प्रोपोगोंडा कार्यक्रम का हुआ समापन   डीजीएमएस का मुख्य मकसद, खदान या उद्योग सुरक्षा के साथ आगे— आर आर मिश्रा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता झारखंड।गुवा में खान सुरक्षा निदेशालय चाईबासा प्रक्षेत्र के निर्देशानुसार तथा सेल की गुवा खदान प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में 62वां वार्षिक मेटेलिफेरस खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के तहत पब्लिसिटी प्रोपगेंडा कार्यक्रम गुवा सेल क्लब व फुटबॉल मैदान में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा रीजन के डीएमएस आर आर मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि डीडीएमएस आर सुधीर, कन्वेनर सह टाटा स्टील, नोवामुण्डी एवं काटामाटी लौह अयस्क खदान के एजेंट डी विजेन्द्र, मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, गुवा के सीजीएम कमल भास्कर फीता काट तथा दीप प्रज्वलित कर किया।

 

डीएमएस आर आर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि डीजीएमएस का मुख्य मकसद है कि कोई भी खदान या उद्योग सुरक्षा के साथ आगे बढे़। पिछले एक वर्षों के दौरान सेल की गुवा खदान में एक भी बडी़ दुर्घटना नहीं हुई जिससे हम कह सकते हैं कि सेल की गुवा खदान प्रबंधन सुरक्षा के प्रति काफी जागरुक व गंभीर है।

गुवा सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखने व सुरक्षा के प्रति जागरुक करते रहने हेतु हम हर वर्ष सुरक्षा सप्ताह मनाते हैं। सुरक्षा के प्रति सभी को जागरुक होना चाहिये।

 

जब हम किसी काम को करते समय लापरवाही बरतते हैं, सुरक्षा उपकरणों व नियमों का पालन नहीं करते हैं तभी दुर्घटना के शिकार होते हैं। हमारा लक्ष्य शून्य दुर्घटना के साथ-साथ उत्पादन भी है। हर दिन सुरक्षा का दिन होता है। एक छोटी लापरवाही बडी़ नुकसान व पीडा़ पहुंचाती है। हम घर जल्दी जाने के चक्कर में काम जल्दबाजी में असुरक्षित तरीके से करते हैं तब दुर्घटना के शिकार होते हैं। सुरक्षा कोई विज्ञान नहीं है।

आंख, कान और ध्यान लगाकर सावधानी पूर्वक काम करेंगे तो दुर्घटना से बचेंगे। हम पुलिस को देख हेलमेट व सीट बेल्ट लगा लेते हैं और आगे जाकर खोल देते हैं, यह आदत आपके लिये जानलेवा होती है। कोई भी कार्य करते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। सुरक्षा एक स्लोगन नहीं बल्कि जीवनशैली है।

खान सुरक्षा निदेशालय व सेल तथा टाटा स्टील की विभिन्न खदानों के अधिकारियों ने सबसे पहले सुरक्षा देवी की पूजा की। इसके बाद अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा सुरक्षा को लेकर आयोजित नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, स्लोगन, पेंटिंग,स्टॉल, मॉडल आदि का निरीक्षण किया। तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने सुरक्षा को लेकर आकर्षक व मनमोहक नृत्य व एक्ट प्रस्तुत किया।

 

उसके बाद देर रात तक आर्केस्ट्रा व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रातभर लोग झूमते रहे।इस कार्यक्रम में मंच संचालन संजय बनर्जी एवं श्वेता सिन्हा ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक राम सिंह ने किया।

कार्यक्रम में विभिन्न खदानों से आए खान प्रबंधक, सीजीएम, वन पदाधिकारी, सेल अधिकारी, स्कूलों के प्राचार्य, सीआईएसएफ के जवान तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Posts