अमन प्ले स्कूल में वार्षिक तीन दिवसीय खेलकूद*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा सदर बाजार माहुरी भवन स्थित साईं अमन वेलफेयर सोसाइटी संचालित साईं अमन प्ले स्कूल में वार्षिक तीन दिवसीय खेलकूद का दूसरे दिन में नन्हे मुन्ने बच्चों ने म्यूजिक बॉल में हिस्सा लिया,म्यूजिक बॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अयान हेंब्रम,
दूसरा स्थान श्रीयांशी गुप्ता ,तीसरा स्थान विश्वनाथ पांडे जीत हासिल की , जूनियर गर्ल्स में आज रन फॉर में प्रथम स्थान पलक शर्मा,दूसरा स्थान रानी जयसवाल ,तीसरा स्थान तृषा
गुईन विजेता रही, दूसरे दिन के खेलकूद में शिक्षिका श्वेता कर्मकार ,अंकिता कुमारी,इसीका चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाई।