नेशनल स्पोर्ट्स के विजेता को डीएवी चिड़िया में सम्मानित किया गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।मनोहरपुर में डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबंद्ध चिड़िया माइंस, के नेशनल स्पोर्ट्स में अपने उम्दा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम गर्वोन्नत करने वाले छात्रों को स्कूल के प्रार्थना सभा में, स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया ।
स्कूल के प्राचार्य शिवनारायण सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में बच्चों ने आधा दर्जन से भी मेडल हासिल करअपनी पहचान बनाई है ।डीएवी राष्ट्रीय खेल राष्ट्रीय स्तर कराटे मे राखी श्री स्वर्ण पदक एवं तृप्ति सेनापति रजत पदक प्राप्त की है ।
फ़ुटबॉलर लड़कियाँ मे नेहा बानरा- सिल्वर मेडल,अंशू माला – सिल्वर मेडल,पीश्रुति रजत पदक ,सालु सुहाना रजत पदक,प्रगति मुखी रजत पदक प्राप्त की है। दूसरी ओर तीरंदाजी में दिव्यांशी समद-2 स्वर्ण एवं 2 रजत
प्राची नाग- 3 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक हासिल की है। डीएवी चिड़िया की तीरंदाजी सर्वविजेता अंडर-17 लड़कियाँ रही है।स्कूल के प्राचार्य शिवनारायण सिंह ने बताया कि बच्चों का उम्दा प्रदर्शन सराहनीय है।बच्चों की सफलता का श्रेय उन्होंने स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति के साथ-साथ विद्यालय के अन्य शिक्षकों को दिया है।