तीन दिवसीय गैर आवासीय बहुभाषी शिक्षा प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ*
न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा/चक्रधरपुर: झारखण्ड शिक्षा परियोजना (समग्र शिक्षा) पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा जिले का डायट सेंटर चैनपुर में ‘पलाश’ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी साधन सेवियों(सीआरपी) और बीआरपी का तीन दिवसीय गैर आवासीय बहुभाषी शिक्षा प्रशिक्षण शनिवार से आरंभ हुआ। इसमें जिले के हो भाषी बहुल 305 विद्यालयों के 96 साधन सेवियों और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों(बीआरपी )को शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को मातृभाषा आधारित शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया।इसी निमित्त शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे शिक्षा से जुड़े हितधारकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ एपीओद्वय कृष्णा सिंह और विश्व दीपक झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर एपीओ कृष्णा सिंह ने कहा कि बहुभाषी शिक्षा प्रशिक्षण में पश्चिमी सिंहभूम का छठवां रैंक है।
बच्चों को उनकी मातृभाषा आधारित अध्यापन कार्य के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य है।
मौके पर लैंग्वेज एंड लिटरेचर फाउंडेशन के दिव्यांशु सिंह और शैलेन्द्र अवस्थी व सीआरपी-बीआरपी मौजूद थे।