क्रिश्चियन गैदरिंग कार्यक्रम से पूर्व निकाली गई शोभा यात्रा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में रोमन कैथोलिक चर्च क्रिश्चियन समाज गुवा के तत्वावधान में 22 दिसम्बर रविवार दोपहर 12 बजे हैपी क्रिसमस गेदरिंग कार्यक्रम का आयोजन गुवा राम नगर समीप एसबीआई के पीछे सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम से पहले दोपहर 12 बजे रोमन कैथोलिक चर्च से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा रेलवे मार्केट होते हुए कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन पहुंची। इस शोभा यात्रा व कार्यक्रम में गुवा रोमन कैथोलिक चर्च के विश्वासीगण पुरोहित संतोष जोसेफ डिसुजा के द्वारा पवित्र मिस्सा बलिदान बाद क्रिसमस मिलन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाइबल क्वीज, डांस एकांकी द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान इस कार्यक्रम में काफी संख्या में विश्वासीगण भाग लिए। जिसमें विश्वासीगण ख्रीस्त के जन्म के रहस्य को मानते हैं तथा ख्रीस्तमस एक दूसरे को प्यार बांटना एवं भाईचारे का जीवन जीना तथा शांति एवं प्रेम का जीवन एक दूसरे के लिए जिए।
इस गैदरिंग कार्यक्रम में राजा गुड़िया, जीवन भेंगरा, प्रचारक राकेश रजत समद, दीप समद, कुंदन समद, ओलिवर तिर्की,थोबियस डुंगडुंग, हाबिल तिर्की,
सबीना तिर्की, मार्गेट, दीपिका लकड़ा, आशीष कुजूर, अमित पीटर, मोंटी सहित आदि विश्वासीगण शामिल थे।