दसवीं एम वाई एम इंटर स्कूल बैडमिंटन कैरम टूर्नामेंट सफलता पूर्वक संपन्न*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में आज मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के तत्वाधान में एवं रुंगटा स्टील टीएमटी द्वारा प्रायोजित दसवीं एम वाई एम इंटर स्कूल बैडमिंटन कैरम टूर्नामेंट का आज बिरसा मुंडा इंदौर स्टेडियम में समापन समारोह हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर एवं विशिष्ट अतिथि सोहनलाल मुंधरा रहे। प्रतियोगिता में बैडमिंटन में 164 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया वहीं केरम में 52 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
कक्षा 5 से 8 में गर्ल्स कैटेगरी में समृद्धि हेंब्रम एवं अमृता कुजूर बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर रहे, अनु बांद्रा एवं सुभानी बड़ी द्वितीय स्थान पर है, तुलसी तिर्की एवं शीशम देवगन तीसरे स्थान पर है, कक्षा 9 से 12 की कैटेगरी में माही कश्यप और अनुष्का प्रथम स्थान पर रहे, स्नेहा मुंडा आलिया खातून द्वितीय स्थान पर है, अनोखी गुप्ता समृद्धि साहू तृतीय स्थान पर है, परम कंपटीशन में सोनू कुदादा प्रथम स्थान पर रहे,
गुरुचरण तीरीया एवं श्याम तीयू द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर है, कक्षा 9 से 12 फार्म प्रतियोगिता में बुढ़िया की पुर्ती प्रथम रोहित बीरवा द्वितीय अमित शाह तृतीय स्थान पर है। मुख्य अतिथि ने आयोजन समिति एवं रुंगटा स्टील टीएमटी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इतनी बेहतरीन प्रतियोगिता का आयोजन चाईबासा के प्रांगण में किया उन्होंने कहा कि इस तरह के निरंतर प्रतियोगिता से खिलाड़ियों के बीच खेल की रुचि और बढ़ेगी जिससे आगे चलते कहीं बेहतरीन खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष कन्हैया गर्ग ने प्रतियोगिता के प्रायोजक रुंगटा स्टील टीएमटी का मुख्य रूप से धन्यवाद किया एवं उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का भी धन्यवाद किया।
इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा कार्यक्रम संयोजक बसंत खंडेलवाल एवं निशान चौबे, बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी, युवा पीयूष गोयल युवा मुकेश मित्तल युवा राघव खीरवाल मोहित सराफ युवा मोहित अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे।