हथियारबंद अपराधियों ने खलारी में तीन हाईवा डंपर में लगाई आग,कई राउंड की फायरिंग… जांच में जुटी पुलिस…
न्यूज़ लहर संवाददाता
राँची।जिले के खलारी थाना क्षेत्र के निर्मल महतो चौक पर हथियार बंद अपराधियों ने तीन हाईवा डंपर में लगाया आग।वहीं तीन से चार राउंड फायरिंग कर दशहत फैलाया है।सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर खलारी पुलिस, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और पिपरवार पुलिस मौके पर पहुंची।दमकलकर्मियों ने आग बुझाया लेकिन तीनों वहां पूरी तरह जल गया है।
दो वाहन में डस्ट और एक में गिट्टी लदा हुआ है।घटना साढ़े तीन से चार बजे भोर के समय का बताया जा रहा है।इधर अपराधियों/नक्सलियों के विरुद्ध आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों पुलिस द्वारा आलोक गिरोह के खलारी स्थित राहुल तूरी के घर की गई कुर्की जब्ती का असर है।
आशंका जताया जा रहा है कि कुर्की जब्ती के बाद गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है