Crime

महिला डांसर की गोली मारकर हत्या,चाय दुकान पर खड़ी थी युवती, बाइक सवार अपराधियों ने सिर में मारी गोली….

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : पलामू जिले में रविवार की शाम एक युवती की हत्या गोली मारकर कर दी गई। मृतका पेशे से डांसर थी। घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के पास नर्तकी मुहल्ला में हुआ। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधियों ने नर्तकी पूजा कुमारी के सिर में गोली मारी। घटना के वक्त पूजा कुमारी देवरी रोड गैस गोदाम के समीप चाय दुकान पर थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी चाय दुकान पर पहुंचे और युवती को गोली मारकर छतरपुर रोड की ओर भाग निकले। स्थानीय लोग तत्काल पूजा को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने जपला-दंगवार रोड को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब और थाना प्रभारी संजय कुमार यादव मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सड़कों पर चेक-नाका लगाकर जांच शुरू कर दी। इसके अलावा, सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

पूजा की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।इधर एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूजा कुमारी के हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।वहीं सूचना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।जिससे पूछताछ की जा रही है।

Related Posts