पान तांती स्वासी कल्याण समिति की बैठक संपन्न*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में लाल बहादुर शास्त्री भवन डूंगरी चाईबासा में झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति पश्चिमी सिंहभूम इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष राहुल दास जी के अध्यक्षता में किया गया जिसमें हर साल की भांति इस वर्ष भी वार्षिक सम्मेलन अथवा मिलन समारोह का कार्यक्रम कुजू नदी तट पर दिनांक 09 फरवरी को करने का निर्णय लेने के साथ-साथ आगामी रविवार दिनांक 29 दिसंबर को जिला कमेटी का विस्तार एवं पूर्ण गठन किया जाएगा!
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित महासचिव विजय कुमार दास, सुनील मल्लिक, विकास केसरी ,मोहन केसरी, दुर्योधन पान, विश्वनाथ दास , शेखर दास, मदन दास ,
जयप्रकाश दास, रंजीत दास, दुर्योधन दास, चंद्रप्रभा ,मुन्ना दास ,अशोक दास, पंकज केसरी एवं अनेक स्वजाति बन्धुगण उपस्थित थे!