Regional

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का शपथ ग्रहण समारोह: एकजुटता और उत्थान का संकल्प

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का शपथ ग्रहण और मिलन समारोह निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सिंह, महासचिव विनय पूर्ति, कोषाध्यक्ष अजय महतो सहित नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली और क्लब के विकास व पत्रकारों की एकजुटता का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार ने की, जो प्रेस क्लब चुनाव संचालन समिति के वरीय सदस्य हैं। क्लब के मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह संरक्षक ब्रजभूषण सिंह ने पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता देने और क्लब भवन की स्थापना के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। हिंदुस्तान के संपादक और संरक्षक गणेश मेहता ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और पत्रकारों के हितों के लिए निडर होकर कार्य करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में संरक्षक देवानंद सिंह, संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, और पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल ने भी अपने विचार साझा किए। दैनिक जागरण के यूनिट हेड दिलावर साहू और संरक्षक जयप्रकाश राय ने उपस्थित होकर पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अस्वस्थ पत्रकार लक्ष्मण प्रसाद को आर्थिक मदद प्रदान की गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया।

इस भव्य आयोजन में चुनाव संचालन समिति के सदस्य अरिंदम सिन्हा, अजय शंकर, अरुण सिंह, शशिभूषण, वरिष्ठ पत्रकार एसएन दुबे, जयेश ठाकोर, और अन्य वरिष्ठ पत्रकारों को शाल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अजय महतो ने किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे, जिनमें चाणक्य, निसार अहमद, मुरारी, सचिन, उज्ज्वल कुमार, नवीन प्रधान, रंजीत ओझा, सुदर्शन शर्मा, रोहित सिंह, और कई अन्य पत्रकार शामिल थे। सभी ने इस आयोजन को प्रेस क्लब की एकता और प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related Posts