तुरिया मुहल्ला में नवजात की मौत, मेडिकल टीम पहुंची
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।कोडरमा जिला स्थित मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत बनपोक के तुरिया मुहल्ला में घनश्याम तुरी, पत्नी खुशबु देवी का एक माह तीन दिन का पुत्र सन्नी कुमार की मृत्यु हो गयी। जिसके बाद सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार एवं जिला आर.सी.एच. पदाधिकारी डाॅ कुलदीप कुमार के संयुक्त निदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार के नेतृत्व में शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया तथा जानकारी दी गई की आपके बच्चे की मृत्यु वैक्सीन से नहीं हुई है।
इसपर शोकाकुल परिवार ने अपनी सहमति जताई एवं स्वीकार किया कि बच्चे का मृत्यु ठंड लगने से हुई है। डॉ दिनेश कुमार के द्वारा अन्य ग्रामीणों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया तथा यह बताया गया कि किसी भी प्रकार की भ्रांति या अफवाह में ना पड़े तथा निर्भीक होकर अपने अपने बच्चों को ससमय टीका दिलाएं।
मेडिकल टीम में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, कोल्ड चैन हैंडलर रंजय सिंह, अरविंद कुमार, बालमुकुंद राम,
एमपीडब्लू प्रदीप कुमार, सहिया निभा देवी, सेविका गुंजा कुमारी शामिल थे।