9 दिन से लापता युवक -युवती का शव बामी जंगल से बरामद, जमीन के अंदर गड़ा मिला बॉडी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चतरा जिला स्थित कुन्दा थाना क्षेत्र के बामी जंगल से 13 दिसंबर से लापता युवक युवती का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना के बारे मे पुलिस को जानकारी मिली कि बामी जंगल में किसी का शरीर ड्ढ़े में दबा हुआ है। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुवे जंगल पहुंचकर बॉडी को बाहर निकाला।
मृतक युवक की पहचान मेड़वादिह गांव निवासी विकास यादव तथा युवती का नाम आशा देवी है। बताते चलें कि इन दोनों के लापता होने के बाद से ही पुलिस उनकी खोजबीन कर रही थी।युवक के परिजन व गांव वाले परेशान थे।मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने इस संबंध में बताया कि बरामद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों एवं परिजनों का अलग-अलग बयान आ रहा है ।
परिजन जहां हत्या का कारण अफीम तस्करी से जोड़कर देख रहे हैं वहीं कुछ लोग हत्याकांड को प्रेम प्रसंग बता रहे हैं।