केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल जगन्नाथपुर के वार्षिक उत्सव में छात्रों ने बिखेरा देश विदेश की संस्कृति की झलकियां
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गवा में केरला इंग्लिश मिडियम स्कूल जगन्नाथपुर में रविवार की देर संध्या वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि जमशेदपुर उपविकास आयुक्त भागीरथ प्रसाद, विशिष्ट अतिथि जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र छोटन उरांव, स्कूल के चेयरमेन राजमोहन पी.एस, सेक्रेट्ररी उमा राजमोहन, प्रिंसिपल विमल कुमार झा सहित अन्य के द्वारा द्वीप जला कर किया गया। वार्षिक उत्सव में सैकड़ो की संख्या में छात्र, अभिभावक भी शामिल हुए।
इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल विमल कुमार झा ने स्कूल का वार्षिक उपलब्धियां, चुनौतियां एवं आगामी कार्य योजना से सभी को अवगत कराये। वार्षिक उत्सव में लगातार तीन वर्ष तक स्कूल के सभी कक्षाओं में टाप रिजल्ट के साथ प्रदर्शन करने वाले कक्षा 8 वीं के हरीशचंद्र सिंकू, कक्षा 7 वीं के स्वागीता प्रधान, 6 वीं कक्षा के हमदा फिरदौस तथा कक्षा 5 वीं के राशी कुमारी और कक्षा व स्कूल के सभी गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10 वीं के छात्र सुशील लागुरी को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथो चेयरमेन ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इसके आलावे अन्य छात्रो को भी अलग -अलग शेक्षाणिक व खेलकुद गतिविधियों में बेहतर करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव में कोविड -19 के प्रति जहां लघु नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया तो वही विभिन्न देश, राज्यों की कला संस्कृति से जुड़े नृत्य व अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती छात्र – छात्राओं ने की। जिसकी अतिथियों व अभिभावकों ने जमकर सराहना की। मौके पर मु.अ जशमेदपुर उप विकास आयुक्त भागीरथ प्रसाद ने कहा आप स्कूल में हो। बेहतर पाठ्यक्रम से छात्रो का व्यक्तित्व का निमार्ण हो रहा है। इससे जीवन उज्जवल होता है।
प्रिंसिपल विमल कुमार झा ने कहा पढ़ाई हो या खेलकूद छात्रों ने हर क्षेत्र में स्कूल नाम रौशन कर रहे है।विअ एसडी महेंद्र छोटन उरांव ने कहा सुदूरवर्ती क्षेत्र मे केरला जैसे स्कूल चल रही है और यहां के छात्र राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रही। छात्र जीवन में हर किसी को गुजरना पड़ता है। शिक्षा ही ऐसा क्षेत्र है जहां अपनी शक्ति को पहचानने का मौका मिलता है।