आनंद मार्ग और पूर्णिमा नेत्रालय ने मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कराया, जांच शिविर जारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल और पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त प्रयास से दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत मोतियाबिंद से पीड़ित 8 रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया गया। ये सभी मरीज राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम (डी.बी.सी.एस) और आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित किए गए थे।
इससे पहले 60 लोगों की आंखों की जांच की गई थी, जिसमें 20 रोगियों में मेच्योर्ड मोतियाबिंद की पहचान हुई। इनमें से 10 मरीजों का पहले ऑपरेशन कर दिया गया था। शेष 8 रोगियों का ऑपरेशन मंगलवार को सफलतापूर्वक पूर्णिमा नेत्रालय में किया गया। ऑपरेशन के बाद रोगियों को दवाइयां और चश्मे प्रदान कर घर भेज दिया गया। हालांकि, दो मरीजों का ऑपरेशन शुगर स्तर अधिक होने के कारण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
नेत्र जांच शिविरों का आयोजन
आनंद मार्ग जागृति और पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से 26 दिसंबर, बृहस्पतिवार को गदरा के शिव मंदिर के पास नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार, 29 दिसंबर को सोनारी के कबीर मंदिर सामुदायिक भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रोगियों की पहचान की जाएगी।
दृष्टि सेवा महा अभियान का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस अभियान के तहत निशुल्क जांच, दवाइयां और ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है।