हेमंत सरकार पर निशाना, पूर्णिमा साहू बोलीं: आधी आबादी असुरक्षित, सरकार हर मोर्चे पर विफल
न्यूज़ लहर संवाददाता
रजरप्पा।ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू और जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू ने राज्य की हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं और छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं, और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है। पूर्णिमा साहू अपने परिवार संग रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंची थीं, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां भगवती से राज्य की सुख-शांति के लिए आशीर्वाद मांगा।
पूर्णिमा साहू ने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव से पूर्व जो वादे किए थे, उन पर खरा उतरने में असफल रही है। उन्होंने “मैयां योजना” के तहत 2500 रुपये देने की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक इस योजना के लाभार्थियों को राशि नहीं मिली है। उन्होंने सरकार पर विकास कार्यों को रोकने का भी आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में छिन्नमस्तिका मंदिर सहित अन्य पर्यटक स्थलों का सुंदरीकरण और विकास तेज गति से हुआ था। लेकिन वर्तमान सरकार में विकास कार्यों पर विराम लग गया है।
राज्यपाल की पत्नी और परिवार ने मां छिन्नमस्तिका के दरबार में टेका मत्था
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी देवी, बहू पूर्णिमा साहू, पुत्र ललित दास, दामाद जसपाल साहू, बेटी रेणु साहू और नाती अभिजीत साहू समेत पूरा परिवार रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचा।
यहां उन्होंने माता के दरबार में मत्था टेककर पूजा-अर्चना की। मंदिर के मुख्य पुजारी छोटू पंडा ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई।
मंदिर पहुंचने पर हजारीबाग लोकसभा के रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने परिवार का स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
पूजा-अर्चना के दौरान भाजपा नेता प्रीतम झा, दीनदयाल कुमार, धनंजय पुटुश, सचिन करमाल, अंकित सिंह, राहुल पासवान, सोनू सोनी, छोटू केंवट, विनीत यादव और विक्की महतो सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्णिमा साहू के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने राज्य सरकार की विफलताओं को प्रमुखता से उठाया और जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई।