जे के ए आई झारखंड चाईबासा ब्रांच के द्वारा 31 दिसंबर मंगलवार को साइकिलिंग इवेंट का आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया झारखंड चाईबासा ब्रांच के द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 दिसंबर 2024 मंगलवार को चाईबासा ब्रांच के अंतर्गत आने वाले जे के ए आई कराटे चाईबासा का मुख्य ब्रांच, क्लब और स्कूल ब्रांच के कराटे कारों के लिए साइकिलिंग इवेंट प्रतियोगिता का आयोजन संत जेवियर बॉयज स्कूल हिंदी मीडियम चाईबासा के प्ले ग्राउंड में सुबह 10:00 से की जाएगी। लेकिन उससे पहले सर्वप्रथम साइकिलिंग का प्रतियोगिता के लिए रिपोर्टिंग टाइम होगा सुबह 7:00 बजेऔर प्रतियोगिता शुरू सुबह होगी 7:30 से।
जिन कराटे कारों के पास साइकिल है वह अपने गार्जियन से परमिशन लेटर लेकर आएंगे और प्रतियोगिता के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे तत्पश्चात हमारा साइकिलिंग प्रतियोगिता प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं साइकिलिंग का प्रोग्राम संत जेवियर बॉयज स्कूल चाईबासा से शुरू होगा और साइकलिंग करते हुए टीआरटीसी बिल्डिंग गुईरा रोड लुपंगुटू तक जाना है और फिर वापस पुणः संत जेवियर बॉयज स्कूल चाईबासा आना है जैसा की बताना चाहते हैं कि प्रथम वर्ष 2022 में हम लोगों ने चाईबासा में मैराथन दौड़ का आयोजन किया द्वितीय वर्ष 2023 में हम लोगों ने कराटे कारों का स्टैमिना का आकंलन करने के लिए एथलेटिक्स कार्यक्रम का आयोजन किया इस वर्ष हम लोगों ने बच्चों का स्ट्रैंथ का आकलन करने के लिए साइकिलिंग के साथ साथ साइकिलिंग से रिलेटेड प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे इस आयोजन में तीन एज ग्रुप बनाया गया है
जिसमें 10 वर्ष से नीचे 14 वर्ष नीचे एवं 14 वर्ष से ऊपर के छात्र एवं छात्राएं कराटे कार शामिल हो सकते हैं इस प्रोग्राम में आज की तिथि में जो जेकेएआई कराटे कार नियमित प्रैक्टिस में है वही शामिल होंगे सभी ग्रुप के कराटे कार अवश्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने की कृपा करें साइकिलिंग इवेंट के लिए के लिए जो लोग शामिल होंगे अपने गर्म कपड़े पहनकर साथ ही साथ साइकिलिंग करने के लिए स्पोर्ट्स शूज का इस्तेमाल करेंगे या फिर नॉर्मल शूज । साइकिलिंग इवेंट के लिए ग्राउंड में सुबह7.00 बजे अवश्य उपस्थित हो जाएंगे ताकि हम लोग अपना साइकिलिंग का कार्यक्रम के लिए 7:30 बजे निकल सके उधर से आने के बाद ग्राउंड एक्टिविटी 10:00 बजे से शुरू होगी कुछ साइकिल इवेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात प्रोग्राम के अंत में सभी के बीच प्रतियोगिता में जीतने वालों प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा
यदि जिनके पास साइकिल नहीं है और वह ग्राउंड एक्टिविटीज देखने आना चाहते हैं वह भी अपना नाम दर्ज कराएंगे तत्पश्चात प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागी या जो प्रतियोगिता देखने आ रहे हैं उनके बीच स्नेक्स एवं केक बाँट कर इस वर्ष के अंतिम दिन की विदाई और आने वाले नए वर्ष का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। यह जानकारी जे के ए इंडिया झारखंड के अध्यक्ष सह मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह एवं संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के प्रभारी राकेश तिग्गा ने दी ।