Regional

सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक चिड़िया में भारतीय गणितज्ञ  श्रीनिवास रामानुजन को उनकी अद्वितीय गणितीय प्रतिभा के लिए याद किया गया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा स्थित सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक चिड़िया में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को क जयंती पूरे हर्षो उल्लास के साथ स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई ।

श्रीनिवास रामानुजन को उनकी अद्वितीय गणितीय प्रतिभा के लिए याद किया गया। जिसे उन्होंने काफी हद तक खुद ही विकसित किया था। आम तौर पर दुनिया के लिए वे अज्ञात थे, लेकिन गणितज्ञों ने उन्हें एक असाधारण प्रतिभा के रूप में याद किया ।

मैथेमेटिक्स डे के अवसर पर छात्रों में ईशान शाह, सनत दास, इच्छा पांडे,आयुष सिंह,आदित्य प्रेयस मनप्रीत भाटिया एवं आराध्या पाठक ने विभिन्न प्रकार प्रोजेक्ट गणित आधारित बनाए । प्राचार्य शिव नारायण सिंह बिहार के चर्चित गणितज्ञ वशिष्ट नारायण की चर्चा की तथा बताया कि उनकी प्रतिभा में गणित के क्षेत्र में अद्धितीय रही। बच्चों के गणित में बनाए प्रोजेक्ट की साराहना कर उन्हे प्रार्थाना सभा में पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में आयोजन आशीष कुमार झा, ललित महतो, वर्षा विश्वकर्मा व अन्य शिक्षकों अग्रणी योगदान रहा।

ज्योमेट्रिक पार्क, ट्रिग्नोमेट्री, मैजिक स्काउर व अन्य बच्चों के गणित प्रोजेक्ट सराहनीय रहा ।

Related Posts