कांग्रेसियों ने क्रिसमस पर्व की दी बधाई* *प्रभु यीशु ने सामाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया : कांग्रेस*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में क्रिसमस पर्व के शुभ अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी , प० सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह संत जेवियर , सीएनआई , जीईएल चर्च,चाईबासा पहुँचकर फादर यूजिन एक्का , अगस्तीन कुल्लू , रविकेश मनोज नाग , जोरोंग सुरीन तथा प्रभु सहाय चंपिया को पुष्प गुच्छ देकर क्रिसमस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। कांग्रेसियों ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।
प्रभु यीशु ने सामाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। उन्होंने सत्य, करूणा और प्रेम की शिक्षा दी और कमजोर और गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया।
यीशु के संदेश दीन-दुखियों की मदद और समाज के उत्थान के लिए अनुकरणीय है। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ,
प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सिकुर गोप , मोहित भेंगरा शामिल थे ।