Regional

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव विजेता मौसमी का भव्य स्वागत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:डीएवी गुवा की छात्रा और प्रतिभाशाली नृत्यांगना मौसमी दास ने रांची के आंड्रे हॉल में 23 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्र युवा महोत्सव में अपनी नृत्य प्रतिभा से विजेता का खिताब हासिल किया। गुआ लौटने पर ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत कर मौसमी को सम्मानित किया।

इससे पहले, मौसमी ने चाईबासा के पिलाई हॉल में आयोजित प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव और जिला स्तरीय महोत्सव में भी एकल नृत्य प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की थी। मौसमी की इस सफलता से उसके परिवार और स्कूल में हर्ष का माहौल है।

मौसमी के पिता मदन दास ने बताया कि बचपन से ही उसे नृत्य के प्रति गहरा लगाव था। उन्होंने कहा, “एक बेटी के पिता होने के नाते मुझे उस पर गर्व है।” मौसमी ने अपनी सफलता का श्रेय डीएवी गुवा के शिक्षकों, माता शिवानी दास, और पिता मदन दास को दिया है।

 

मौसमी के नृत्य प्रशिक्षक अजय तांती ने उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। अब वह दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गई है।

ग्रामीणों और स्कूल के शिक्षकों ने मौसमी को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Posts