सोनारी में तीन युवकों ने दिनदहाड़े युवक से 22 हजार रुपये लूटे
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के खूंटाडीह में बुधवार को तीन युवकों ने दिनदहाड़े एक निजी सुरक्षाकर्मी से 22 हजार रुपये की छिनतई कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पैदल ही फरार हो गए। पीड़ित सूरज ठाकुर, जो कदमा शास्त्रीनगर रोड नंबर 4 के निवासी हैं, ने इस घटना की शिकायत सोनारी थाना में दर्ज कराई है।
घटना का विवरण
सूरज ठाकुर अपनी मां को बाइक से लेकर सोनारी से घर लौट रहे थे। एयरपोर्ट रोड के खूंटाडीह मिट्टू मोहल्ला के पास तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। चापड़ दिखाकर आरोपियों ने उनसे 15 हजार रुपये नकद, पर्स में रखे 7 से 8 हजार रुपये, उनकी मां की चांदी की चेन और दो चांदी की अंगूठियां छीन लीं।
विरोध पर मारपीट
सूरज ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो युवकों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद सूरज किसी तरह सोनारी थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने सूरज को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।