चक्रधरपुर में स्कूटी-टेंपो की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। चक्रधरपुर-सोनुआ सड़क मार्ग के सिलफोड़ी में ट्रिपल राइड कर रही एक स्कूटी और टेंपो की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय स्कूटी सवार सोनू साहू, संदीप महतो और ईश्वर माझी खेलकूद प्रतियोगिता से लौट रहे थे। दूसरी ओर, टेंपो बंगलाटांड निवासी मो. हसन को लेकर वापस आ रहा था।
दुर्घटना के दौरान स्कूटी और टेंपो की टक्कर से स्कूटी सवार तीनों युवक और टेंपो में बैठे मो. हसन घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां, बसटमपदा निवासी ईश्वर माझी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घायलों को रेफर किया गया
घायलों में से संदीप महतो की हालत गंभीर होने पर परिवार ने उन्हें निजी वाहन से जमशेदपुर ले जाया। बाकी घायल सोनू साहू और मो. हसन का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अन्य घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने टेंपो को जब्त किया
चक्रधरपुर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की और टेंपो को जब्त कर लिया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने ट्रिपल राइड और यातायात नियमों के उल्लंघन को इस दुर्घटना का कारण बताया है।