डुमरी विधायक जयराम महतो पर मामला दर्ज, अवैध कब्जा और सरकारी काम में बाधा का आरोप
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: डुमरी विधायक जयराम महतो और उनके समर्थकों पर चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जयराम महतो समेत सात नामजद और 40 अज्ञात लोगों पर रंगदारी, अवैध कब्जा, चोरी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है।
क्या है मामला?
बोकारो के मकोली ओपी स्थित सेन्ट्रल कॉलोनी में सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) द्वारा अपने एक कर्मी को आवास आवंटित किया गया था। आरोप है कि जयराम महतो के समर्थकों ने उस क्वार्टर पर जबरन कब्जा कर लिया।
बुधवार की रात करीब एक बजे पुलिस और सीआईएसएफ के जवान उस क्वार्टर को खाली कराने पहुंचे। उन्हें वहां बंद प्रशिक्षु कर्मियों को छुड़ाना भी था। मामले की जानकारी मिलने पर विधायक जयराम महतो रात दो बजे मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ गए।
विधायक की मौजूदगी और हंगामा
विधायक जयराम महतो ने मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने क्वार्टर को खाली कराने से साफ इनकार कर दिया और इसे अपना अधिकार बताया।
सीसीएल का कहना है कि क्वार्टर उनके कर्मी को वैध रूप से आवंटित किया गया था। लेकिन विधायक के समर्थकों ने अवैध कब्जा कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में जयराम महतो, संदीप महतो, तिलक महतो, नितेश, संजीत कुमार, राहुल पासवान और बिनोद चौहान समेत 40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।
प्रशासनिक कदम
पुलिस प्रशासन ने विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है। चंद्रपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। क्वार्टर को लेकर विधायक का रवैया सरकारी काम में बाधा डालने वाला है।
मामला राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। विधायक जयराम महतो की इस कार्रवाई को लेकर विरोधी दलों ने भी सवाल उठाए हैं।