Crime

_गुना में कार पर पलटा ट्रक… नायब तहसीलदार, आरआई सहित पटवारी दबे, गंभीर रूप से घायल_

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

गुना। कैंट थानाक्षेत्र में बुधवार शाम अनाज से भरे ट्रक ने नायब तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके साथ ही ट्रक नायब तहसीलदार की गाड़ी पर पलट गया। इससे वाहन में सवार नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी घायल हो गए नायब तहसीलदार को आइसीयू में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार अनुराग जैन राजस्व अमले में शामिल आरआइ कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी के साथ पगारा में जमीन विवाद सुलझाने गए थे।

वह विवाद सुलझाकर वापस गुना लौट रहे थे। इसी दौरान लगभग छह बजे सामने से आ रहे अनाज से भरे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रक वाहन पर पलट गया। इससे उनकी कार भी पलट गई।

 

कलेक्टर सहित अधिकारी पहुंचे अस्पताल

 

इस हादसे में नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक व पटवारी भी दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया।

यहां नायब नायब तहसीलदार की गंभीर हालत को देखते हुए आइसीयू में भर्ती किया है। अस्पताल में कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह सहित अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

Related Posts