एल. बी. एस. एम. महाविद्यालय में वीर बाल दिवस पर एकदिवसीय सेमिनार आयोजित
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर स्थित एल. बी. एस. एम. महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आई. क्यू. ए. सी. और एन. एस. एस. के संयुक्त तत्वावधान में वीर बाल दिवस समारोह के अवसर पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. एन. प्रसाद और मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार झा को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. बी. एन. प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहस और बलिदान की प्रेरणादायक कहानियां याद दिलाता है। गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने मुगल शासकों के अत्याचारों का साहसपूर्वक सामना करते हुए अपनी जान की आहुति दी, लेकिन धर्म के प्रति अपनी निष्ठा को नहीं छोड़ा।
विषय प्रवेश करवाते हुए डॉ. अशोक कुमार झा ने कहा कि वीर बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की भावना विकसित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाने का प्रभावी माध्यम हैं।
सेमिनार के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्या बेहरा और पारसी हेंब्रम, भाषण प्रतियोगिता में किशन विश्वकर्मा और कविता कुमारी, तथा निबंध लेखन में मनीष बेदिया और कविता कुमारी ने पुरस्कार प्राप्त किए।
मंच संचालन कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रकाश और अंग्रेजी विभाग की व्याख्याता सह आई. क्यू. ए. सी. कॉर्डिनेटर डॉ. मौसुमी पॉल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एन. एस. एस. के संयोजक प्रो. अरविंद प्रसाद पंडित ने दिया।
कार्यक्रम में एन. एस. एस. गर्ल्स यूनिट की संयोजक डॉ. संचिता भुई सेन, प्रो. स्वीकृति, डॉ. संतोष, प्रो. मोहन साहू, डॉ. प्रशांत, प्रो. संजीव मुर्मू, प्रो. अनिमेष बख्शी, प्रो. चंदन जायसवाल, प्रो. ऋषिता रॉय, और लाइब्रेरियन ममता मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।