Regional

सृष्टि चाईबासा द्वारा पिल्लई हॉल मैदान में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सृष्टि चाईबासा ने रूंगट संस प्राइवेट लिमिटेड चाईबासा के सहयोग से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सीता राम जी रूंगटा के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर पिल्लई हॉल चाईबासा के मैदान में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में 150 कंबल और गर्म कपड़े गरीब और असहाय बुजुर्गों के बीच वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा बहामन टूटी, आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संचु तिर्की, रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक समीर कुमार पाठक, रुंगटा संस के सीएसआर से जुड़े किशन ठाकुर, उरांव समाज रक्तदान समूह के मुख्य संचालक “ब्लडमेन” लालू कुजूर, सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर मनोज सोरेन और सामाजिक कार्यकर्ता राजकमल लकड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे।

मौके पर संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सृष्टि चाईबासा की यह एक बहुत अच्छी पहल है, जहां तक मेरी जानकारी हुई है कि यह संस्था पिछले 12 वर्षों से लगातार इस तरह के कार्य को करते आ रही है। मैं इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड को धन्यवाद देता हूं कि इस तरह के कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रही है।

उन्होंने आगे संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सृष्टि चाईबासा के क्रियाकलापों की जानकारी हुई, यह संस्था जान जागरूकता को लेकर हमेशा से तत्पर रही है। जिले के अंतिम गांव अंतिम लोग तक पहुंच कर समाज में व्याप्त कृतियों के खिलाफ आवाज उठाती आई है, और आगे भी तत्पर रहेगी, ऐसी मैं कामना करता हूं। आदिवासी उरांव समाज संघ के क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संचु तिर्की ने कहा कि मैं सृष्टि के सभी सदस्यों को साधुवाद देता हूं कि इस तरह के कार्य में अपना अपना योगदान दे रही है। सचमुच इनका पहल बहुत ही अच्छा है, क्योंकि यह संस्था सिर्फ सामाजिक कार्य ही नहीं अपितु जन जागरूकता में भी अपना योगदान देती है, इसके साथ ही साथ रक्तदान शिविर आदि का भी आयोजन इस संस्था के द्वारा किया जाता है। वितरण समारोह में संबोधित करते हुए रुंगटा संस के वरिष्ठ प्रबंधक समीर कुमार पाठक ने कहा कि मैं विशेष रूप से सृष्टि के प्रकाश कुमार गुप्ता को धन्यवाद देता हूं कि हर साल गरीब असहाय लोगों के बीच गरम कपड़ा और कंबल का वितरण करते आ रहे हैं। मैं और रुंगटा संस हमेशा सृष्टि के साथ है। मौके पर उन्होंने कहा कि रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड विभिन्न तरह के समाज उपयोगी कार्य में तो लगी ही रहती है, अभी वर्तमान ठंड को ध्यान में रखते हुए जिले के अंतिम गांव तक हमारा प्रयास रहता है कि कंबल के माध्यम से थोड़ी राहत दी जाए।

 

कार्यक्रम की सफलता और सृष्टि चाईबासा की इस पहल से प्रेरित होकर तिब्बत मार्केट के व्यापारियों और रंजीत कुमार राम व अंबर कुमार मधुर ने भी आगे आकर बच्चों और बुजुर्गों के बीच स्वेटर, जैकेट और टोपी का वितरण किया। यह पहल ठंड के मौसम में समाज के कमजोर वर्ग को राहत पहुंचाने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम साबित हुई।

सृष्टि चाईबासा के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज सेवा और मानवता को समर्पित है। उन्होंने रूंगटा ग्रुप और अन्य सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके समर्थन से जरूरतमंदों की सहायता संभव हो पाई।

 

इस अवसर पर अतिथियों और अन्य उपस्थित लोगों ने सृष्टि चाईबासा और समाजसेवियों के इस प्रयास की सराहना की। सृष्टि चाईबासा ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।आज के इस वितरण समारोह को सफल बनाने में सृष्टि चाईबासा के अध्यक्ष सह संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष बसंत करवा, शिवलाल शर्मा, आसना, सुनीता गोप सहित सृष्टि के तमाम सदस्य उपस्थित थे।

Related Posts