जमशेदपुर: ठेका मजदूरों का जेम्को कांबी मिल के बाहर प्रदर्शन, विधायक पूर्णिमा साहू ने उठाई आवाज
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर स्थित टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को कांबी मिल के तहत काम करने वाली निजी एजेंसी इनसाइडर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ठेका मजदूरों ने गुरुवार को कंपनी गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। मजदूरों का आरोप है कि एजेंसी उन्हें काम के लिए गुजरात भेजना चाहती है, जबकि कई मजदूर गुजरात नहीं जाना चाहते।
प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ऐसे कर्मचारियों को फाइनल सेटलमेंट का पैसा देने से इनकार कर रही है, जो गुजरात जाने के इच्छुक नहीं हैं। इस मुद्दे पर ठेका मजदूरों ने विरोध दर्ज कराते हुए कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
गुरुवार को परेशान ठेका मजदूर जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू से मिलने पहुंचे। विधायक ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और कंपनी के एजीएम अमित हलदर से फोन पर बात करने की कोशिश की। हालांकि, एजीएम ने फोन नहीं उठाया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने जेम्को स्थित कांबी मिल प्लांट का दौरा किया और प्रबंधन से मुलाकात कर मजदूरों की समस्याओं की जानकारी ली। प्रबंधन ने मामले को सुलझाने के लिए तीन दिन का समय मांगा है।
विधायक ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। मजदूरों ने उम्मीद जताई है कि विधायक के हस्तक्षेप से जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा।