Regional

बागुनहातू में 20 वर्षीय शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर दी जान, पति हिरासत में

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागुनहातू में 20 वर्षीय शादीशुदा युवती खुशबू ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खुशबू की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

पुलिस ने मामले में खुशबू के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।

खुशबू के मायकेवालों ने भी पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए हैं। उन्होंने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है।

 

फिलहाल सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या।

Related Posts