एक भाई की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि दूसरे भाई ने तोड़ा दम
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड ।गुवा में 48 घंटे के भीतर दो सेवानिवृत्त सेलकर्मी सगे भाईयों की मौत से परिवार में भारी मातम छाया हुआ है। उल्लेखनीय है कि 25 दिसम्बर को दोपहर सबसे पहले
सेवानिवृत्त सेलकर्मी मुकुंद गोच्छाईत की मौत हुई थी। उनका अंतिम संस्कार उसी दिन देर शाम परिवार व समाज के लोग करके लौटे थे। अभी चिता की आग ठीक से ठंडी भी नहीं हुई थी की 27 दिसम्बर को दोपहर मुकुंद के सगे भाई सेवानिवृत्त सेलकर्मी बिनोद गोच्छाईत की मौत उनके किरीबुरु आवास पर हो गई।
अब पुनः परिवार व समाज के लोग बिनोद गोच्छाईत का अंतिम संस्कार के लिये निकल रहे हैं। दोनों भाई व उनके परिवार किरीबुरु टाउनशिप स्थित सेल के आवास में महज 150 मीटर की दूरी पर रहते हैं। दोनों परिवार में मातम पसरा हुआ है।