Crime

गुमला में दिल दहलाने वाली घटना, जलती चिता में बुजुर्ग को जिंदा झोंक दिया* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड :* गुमला जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के कोराम्बी गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग को मारपीट के बाद जलती चिता में फेक दिया गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान बुधेश्वर उरांव के रूप में हुई है।

मृतक के बेटे संदीप उरांव ने बताया कि गुरुवार को गांव की बुजुर्ग महिला मंगरी उरांव कुएं पर नहाने के दौरान फिसलकर गिर गई थी। इससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शाम को महिला का दाह संस्कार किया जा रहा था। इसी दौरान मंगरी उरांव के भाई झंड़ी उरांव और पुत्र करमापाल उरांव ने बुधेश्वर उरांव पर हमला कर दिया। मारपीट के उन्हें जलती चिता में फेंक दिया गया।

सुबह जब बुधेश्वर उरांव घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गांववालों से घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। रांची से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर सरेंडर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि बुधेश्वर उरांव पहले ओझा-गुणी का काम करते थे, जिससे ग्रामीणों में डायन-बिसाही का शक था। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिला रही है।

Related Posts