पशु तस्करी करते वाहन पकड़ा, चालक को भेजा जेल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला थाना अंतर्गत नई पुलिया के समीप गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने पशु तस्करी कर रहे एक वाहन का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया और वाहन चालक विश्वजीत दलाई को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थाना प्रभारी सतीश वर्नवाल ने बताया कि गुरुवार शाम को सूचना मिली कि ग्रामीणों ने एक वाहन को पकड़ा है। वाहन पर छः बैल लदे हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत नई पुलिया पहुंची।
पुलिस ने वाहन चालक, डांगरडिहा निवासी विश्वजीत दलाई से बैल से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने वाहन (संख्या जेएच05 डीडी-2047) को जब्त कर लिया।
जब्त वाहन और बैल को थाना लाया गया। पुलिस ने वाहन चालक को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।