गोप ब्रदर्स एफसी टीम ने बुरुसाईं टीम को 2-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा के हिरजीहाटिंग गांव में 28 दिसम्बर शनिवार से कारो कुंज दो दिवसीय फुटबॉल नाकआउट प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पंसस भादो टोप्पो व अन्य ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
रोमांचक उद्धघाटन मैच बरुसाई बनाम गोप ब्रदर्स एफसी के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी सूट आउट में गोप ब्रदर्स एफसी ने बुरुसाई को 2-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर अजय लकड़ा, जीवन भेंगरा, सुप्रीत किसान, विजय बुकरू, राज पूर्ति, संदीप लेंका, आकाश सुरीन आदि मौजूद थे।