Regional

किशोरी ने स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाकर दी जान, मोबाइल छीनने से थी नाराज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना अंतर्गत मऊभंडार स्थित स्वर्णरेखा नदी पुल से शनिवार दोपहर एक किशोरी ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। बाबूलाइन सर्वेंट क्वार्टर की रहने वाली इस किशोरी को पुल से गुजर रहे राहगीरों ने छलांग लगाते हुए देखा और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। किशोरी को नदी से निकालकर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मोबाइल छीनने से थी परेशान

 

मृतका की मां ने बताया कि कुछ दिनों पहले उससे मोबाइल छीन लिया गया था, जिसके बाद से वह काफी नाराज और उदास रहने लगी थी। शनिवार को वह बिना किसी को बताए घर से निकल गई। घटना के वक्त परिवार के सदस्य काम पर गए हुए थे और घर पर सिर्फ उसकी बड़ी बहन मौजूद थी।

प्रेम प्रसंग की आशंका

 

घाटशिला थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, परिवार की बातों और अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रेम प्रसंग की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Posts