मानगो में गंदगी का अंबार: जिम्मेदारों की उदासीनता पर फूटा जनता का गुस्सा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर स्थित मानगो में विगत दो सप्ताह से मानगो क्षेत्र में कचरे का उठाव पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, जिससे इलाके में गंदगी का अंबार लग गया है। मुख्य सड़कें हों या गली-मोहल्ले, हर जगह कचरे के ढेर और दुर्गंध से लोग परेशान हैं। मानगो डिमना मेन रोड पर उलीडीह थाना और एलआईसी बिल्डिंग के पास कचरे का ऐसा अंबार है कि लोगों को वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासी और गैरेज मिस्त्री गोविंद ने इस समस्या को पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह के सामने रखा। शिकायत मिलने पर विकास सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और गंदगी के ढेर पर नाराजगी जताते हुए सांसद और विधायक की उदासीनता पर सवाल उठाए। उन्होंने गंदगी के ढेर पर “जिंदाबाद” लिखा हुआ पोस्टर लगाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।
नेताओं पर निशाना
विकास सिंह ने कहा कि नगर निगम कभी-कभार कचरा उठाने का प्रयास करता है, तो जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर अपनी पीठ थपथपाने में जुट जाते हैं। वहीं, पूरे मानगो की स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। सिंह ने आरोप लगाया कि सांसद और विधायक इस जानलेवा समस्या से भाग खड़े हुए हैं और जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।
फ्लेक्स लगाए जाएंगे
विकास सिंह ने कहा कि अब केवल “जिंदाबाद” वाले पोस्टर नहीं, बल्कि नेताओं के नाम और फोटो के साथ फ्लेक्स गंदगी के ढेर के पास लगाए जाएंगे। उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि केवल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए काम कर रहे हैं और जनता को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।
स्थानीय निवासियों की मांग
इलाके के निवासियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तुरंत इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। दुर्गंध और गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। लोग मानगो की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर ठोस और स्थायी समाधान चाहते हैं।