Regional

नगर पिता उद्योगपति सह समाजसेवी सीताराम जी रुंगटा की 105वीं जयंती मनी* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: आज मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा आज स्थानीय सदर बाजार चौक पर चाईबासा नगर परिषद के पुर्व अध्यक्ष, समाजसेवी, प्रेरणा स्त्रोत श्रद्धेय स्व० सीताराम रुंगटा जी की 105 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा एवं स्वर्गीय रुंगटा जी के सुपुत्र उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा ने श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके उपरांत सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिलीप चिरानिया, सलाहकार अनिल मुरारका, अशोक विजयवर्गी, पवन चाण्डक, अशोक नेवटिया शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल सहित उपस्थित सदस्यों,

 

शहर वासियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तदोपरांत जयंती के उपलक्ष्य में पुडी आलु चना कि सब्ज़ी एवं बुंदिया का वितरण किया गया वितरण कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक तथा संध्या 6.30 बजे से देर रात तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुकुंद रुंगटा, पुरुषोत्तम शर्मा,

अनिल मुरारका, दिलीप अग्रवाल, अशोक विजयवर्गी, शिव जोशी, गौरी चिरानिया, पवन चाण्डक, राजकुमार मुंधडा, अशोक नेवटिया, जीवन वर्मा, अजय बजाज, राम स्वरुप अग्रवाल, शिव बजाज, अमित मित्तल, धीरज अग्रवाल, पवन गर्ग, राकेश बुधिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts