Regional

*राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कोल्हान प्रमंडल के सामूहिक लोक नृत्य और एकल लोक नृत्य में प्रथम* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: रांची में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कोल्हान प्रमंडल के प्रतिभागियों ने सामूहिक लोक नृत्य और एकल लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कोल्हान की ओर से लोक नृत्य के प्रतिभागियों में दिनेश सिकु़,संतोष कुंकल,गोविंदा सिंकु,सिंगा बारी,अंजु तियू, पार्वती हेस्सा,रीना भारती सावैयाॅं, सुषमा होनहागा,नमिता कुमारी देवगम और कदंबिनी कुंकल शामिल थे। साथ ही एकल लोक नृत्य में मौसमी कुमारी दास ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए टीम तैयार करने में सुरसिंह सुन्डी,सेलेसटीना देवगम,बिन्नी तामसोय का विशेष योगदान रहा ।

Related Posts