रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने किया मध्य रात्रि सड़क किनारे गुजर बसर करने वाले लोगों के बीच कंबल वितरण*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: शहर चाईबासा में नगर पिता, नगर परिषद चाईबासा के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी, प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय स्वर्गीय सीताराम जी रुंगटा के 105वीं जयंती के अवसर पर चाईबासा के विभिन्न संस्थाओं के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीताराम जी रुंगटा जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज सेवा में अपना योगदान देने को लेकर हमेशा से तत्पर थे। उनकी सोच समाज में व्याप्त कुर्तियों को दूर करते हुए हर एक नागरिक को उनका उनका अपना सम्मान मिले, इसके लिए वह हमेशा सजग रहते थे। आज उनके 105वीं जन्म जयंती के अवसर पर रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक समीर कुमार पाठक के नेतृत्व में देर रात्रि सड़क किनारे अपना जीवन गुजर बसर करने वाले गरीब असहाय लोगों के बीच ठंड में थोड़ी सी राहत देने हेतु कंबल वितरण किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे बड़े साहब की सोच जो इस समाज के प्रति थी, उस सोच को आगे हम सबों को लेकर जाना है। सड़क किनारे अपना जीवन गुजर बसर करने वाले लोग भी हमारा समाज का ही हिस्सा है, हमारा दायित्व बनता है कि उनको उनका हक दिया जाए, मौसम सबके लिए बराबर होता है, इनको भी ठंड से बचाना हमारा फर्ज है, हमारे बड़े साहब की भी सोच ऐसी ही रही थी, इसलिए आज हम लोग शहर चाईबासा के रेलवे स्टेशन के पास, बस स्टैंड, गाड़ी खाना रोड, सदर बाजार, महुलसाई, नीमड़ीह, पोस्ट ऑफिस चौक, बड़ी बाजार,
तांबो चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों में सड़क किनारे अपना जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों के बीच हम लोग कंबल का वितरण कर रहे हैं। मौके पर की सी. एस. आर. प्रमुख किशन ठाकुर ने कहा कि हम मानव का सबसे बड़ा धर्म है कि अपनी मानवता को सबसे ऊपर रखें। हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम अपने बड़े साहब की इच्छाओं को मानव सेवा के रूप में कर रहे हैं।
आज के इस मध्य रात्रि कंबल वितरण में सृष्टि चाईबासा के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना, विकास केसरी का विशेष सहयोग रहा।