श्री श्री भूतनाथ शमशान काली मंदिर कमेटी ने स्वर्गीय सीताराम जी रुंगटा की जन्म जयंती पर की कंबल का वितरण*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: आज श्री श्री भूतनाथ शमशान काली मंदिर कमेटी, चाईबासा की ओर से नगर पिता उद्योगपति सह समाजसेवी स्वर्गीय सीताराम जी रुंगटा की 105वीं जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी गई। तत्पश्चात गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि सीता बाबू की कमी को हम लोग कभी भी पूरा नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने जो जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज हित के लिए कार्य किया है, उसको भूलाया नहीं जा सकता है। सीता बाबू हमसभों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रुंगटा संस प्र. लि. के डी. जी. एम. सुरेश पोद्दार, सी. एस. आर. प्रमुख किशन ठाकुर के अलावा कमेटी से बसंत यादव,
शुभंकर घोष, बिट्टू यादव, अभिषेक मिश्रा उर्फ संटू, अरविंद यादव, शेखर यादव, उत्तम भगोरिया, प्रदीप ठाकुर, विनोद सिंह, अरविंद
ठाकुर, रौनक सिंह, मोनू ठाकुर, मंदिर के पुजारी सहित कमेटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे।