Health

उरांव समाज रक्तदान समूह अपनी सेवा में तत्पर* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में उरांव समाज रक्तदान समूह, चाईबासा के सक्रिय कार्यकर्त्ताओं की मदद से पश्चिमी सिंहभूम जिला ही नहीं पूरे राज्य में किसी भी मरीज को अगर किसी भी ग्रुप के रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो यह समूह हमेशा अपनी सहभागिता को निभाने में तत्पर रहता है। इस समूह की माध्यम से प्रतिदिन ज्यादातर चाईबासा सदर अस्पताल, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। आज रांची रिम्स अस्पताल में रांची से 45 किलोमीटर सुदूर क्षेत्र मुरी जिलदा के फागु डोम को 0 पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हो रही थी,परिवार के लोग काफी परेशान थे,

जब इसकी सूचना चाईबासा लालू कुजूर (ब्लडमैन) को मिली तुरंत अपने समूह के सक्रिय सदस्य आकाश तिग्गा से संपर्क कर उन्हे रक्तदान करने के लिए आग्रह किया,देर न करते हुए आकाश रिम्स अस्पताल पहुंचकर उस मरीज के लिए रक्तदान कर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि मुझे खुशी हो रही है

कि मुझे इस आपातकालीन स्तिथि में मरीज के लिए उसके जीवन को बचाने के लिए कुछ करने का मौका मिल रहा है l मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं कि रक्त को ही एक ऐसा माध्यम बनाया है जो एक इंसान को इंसान से जोड़ता है।

Related Posts